अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी गुब्बारा घुसने से दोनों देशो में बढ़ा तनाव

0
269

नवआभा टाइम्स: अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी गुब्बारा घुसने से दोनों देशो में तनाव बढ़ गया है| अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पांच और छह फरवरी को दो दिवसीय यात्रा करने बाले थे। उनका चीनी अधिकारियों के साथ रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर महत्तपूर्ण चर्चा करना था। हालांकि यह यात्रा स्थगित कर दी गई।एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी जासूसी गुब्बारे की जानकारी सामने आने के बाद मैं चीन की अपनी यात्रा स्थगित कर रहा हूं।ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका और चीन गुब्बारा समेत कई और भी मुद्दे को लेकर बातचीत करना जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि गुब्बारे ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है, जो हमें अस्वीकार्य है। हमने चीन को इस बात से अवगत कर दिया है । जासूसी गुब्बारे की वजह से पैदा हुए दोनों देशों का संबंध कमजोर हुआ है। ऐसे में मैंने यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया। हालांकि, हम चीन के साथ बातचीत जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here