अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, पांच किग्रा हेरोइन बरामद

0
205

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी रीअर कक्कड़ में शुक्रवार को एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन के साथ पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तड़के लगभग ढाई बजे सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में रीअर कक्कड़ क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक ड्रोन को मार गिराया। उन्होंने बताया कि सुबह तड़के क्षेत्र की तलाशी के दौरान सीमा पर लगी कंटीली बाड़ और ज़ीरो लाइन के बीच गिरा ड्रोन बरामद हुआ। जवानों ने ड्रोन के साथ बंधी पांच किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here