अफगानिस्तान में कॉन्डम, गर्भनिरोधक दवाई बैन-तालिबान का फरमान

0
241

मुस्लिम आबादी को कंट्रोल करने की साजिश

नव आभा टाइम्स: अफगानिस्तान में तालिबान ने एक और हैरान करने वाला फरमान जारी कर दिया है. महिलाओं को गर्भनिरोधक दवाइयां न लेने का और पुरुषों को कंडोम्स का उपयोग नहीं करने का आदेश जाती कर दिया है और साथ ही मेडिकल स्टोर में भी इनकी बिक्री पर रोक लगाई गई है.तालिबान ने कहा- मुस्लिम आबादी को कंट्रोल करने की साजिश हो रही है,इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है|

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता आने के बाद तालिबान ने कई अजीब तरह की पाबंदियां लागू कर दिया है. तालिबान ने लड़कियों का बिना मेहरम घर से निकलने पर बैन कर दिया, फिर लड़कीयो को उनके स्कूल-कॉलेज जाने पर प्रतिबंध लगा दिया. अब तालिबान ने एक और हैरान करने वाले फरमान जारी कर दिया है, जिससे देश में कॉन्डम और गर्भनिरोधक दवाई की बिक्री बंद हो गई है. तालिबान ने कहा है की इससे मुस्लिम आबादी को कम करने की साजिश हो रही है | अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाके दरवाजे पर जाकर लोगों से कॉन्डम का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं. कॉन्डम और गर्भनिरोधक दवाई बिक्री को काबुल सहित कई प्रांतों में बैन कर दिया है. तालिबान के लड़के यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई मेडिकल स्टोर गर्भनिरोधक दवाइयां न बेचे.

कही अफगानिस्तान में जनसंख्या विस्फोट का खतरा पैदा होना तय

तालिबान का ये आदेश अफगानिस्तान के महिलाओं के अधिकार को दबाने का यह एक नया फरमान है. इससे पहले तालिबान ने लड़कियों को शिक्षा से दूर कर दिया, लड़कियों को यूनिवर्सिटी जाने पर रोक लगा दी, उन्हेंकाम से बाहर कर दिया और बिना मेहरम उन्हें घर से निकलने पर भी बैन लगा दी. अफगानिस्तान का पूरा हेल्थ सिस्टम चरमराया हुआ है, वहीं अब इस तरह के फैसले से यहां और गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा होने का खतरा हो गया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here