अदालत के लिए हर मामला महत्वपूर्ण होता है, मामला बड़ा या छोटा नहीं होता- प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़़

0
236

नई दिल्लीः प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़़ ने शनिवार को भारत के उच्चतम न्यायालय की 73वीं वर्षगांठ पर कहा कि उच्चतम न्यायालय ने न्याय तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने साथ ही कहा कि अदालत के लिए कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता है और उसके लिए हर मामला महत्वपूर्ण होता है। उच्चतम न्यायालय के सामने सैकड़ों मामले होते हैं, तथा न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के कर्मचारी मामले को त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़़ ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पिछले तीन महीनों में 12,471 मामलों का निस्तारण किया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘अदालत के लिए, कोई मामला बड़ा या छोटा नहीं होता है – हर मामला महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च, 2020 से 30 अक्टूबर, 2022 के बीच शीर्ष अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 3.37 लाख मामलों की सुनवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस के बुनियादी ढांचे को अद्यतन किया है। हम सुनवाई के ‘हाइब्रिड मोड’ के लिए तकनीकी बुनियादी ढांचे का उपयोग करना जारी रख रहे हैं, जो देश के किसी भी हिस्से से पक्षों को अदालती कार्यवाही में शामिल होने की सुविधा देता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here