खबरें आ रही की अब इस स्टार कपल की शादी के फंक्शन्स की शुरुआत हो चुकी है. बता दें कि अथिया के हाथों में ‘केएल’ के नाम की मेहंदी रच गई है, आज शाम को कॉकटेल संगीत हो रहा है और का खंडाला वाले फार्महाउस में केएल राहुल अथिया शेट्टी को लेने बारात लेकर पहुंचेंग। अथिया शेट्टी और केएल राहलू काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कुछ समय से उनकी शादी की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें कन्फर्म नहीं किया है. बता दें कि अथिया और केएल राहुल की शादी की खबर बिल्कुल पक्की है और सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में दोनों सात फेरे लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला है कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के शादी के पहले सुरू हो गया है। कल यानी 23 जनवरी, 2023 को उनके ‘बच्चों’ की शादी हो रही है जिसके बाद वो उन्हें मीडिया के सामने लेकर आएंग।